Google ने हाल ही में Theft Protection नाम का फीचर रोलआउट किया है। यह फीचर फोन चोरी होते ही फोन को पूरी तरह से लॉक कर देता है, जिसके कारण आपके फोन का निजी डेटा सुरक्षित रहेगा। यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो गया है। ऐसे में तुरंत फोन में इस फीचर को ऑन कर लें। अगर भविष्य में आपका फोन चोरी होता है, तो आपको डेटा चोरी की टेंशन नहीं होगी।
How to turn on Theft Protection feature
1. Theft Protection ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Setting App को ओपन करें।
2. इसके बाद आपको स्क्रोल-डाउन करके नीचे Google के ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
3. इसके बाद आपको इस ऑप्शन में 2 सेक्शन दिखेंगे, जिसमें Recommended और All Services मौजूद है।
4. आपको All Services वाले सेक्शन पर टैप करना होगा।
5. All Services वाले सेक्शन में आपको नीचे स्क्रोल-डाउन करके Theft Protection वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
6. इसके बाद Theft Detection Lock वाले ऑप्शन को टॉगल ऑन करके कंफर्म कर दें।
बस आपको सिर्फ इतना ही करना है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आपके फोन में Theft Protection ऑन हो जाएगा। इसके बाद जैसे ही कोई चोर आपका फोन छीनकर भागने की कोशिश करेगा आपका फोन अपने आप ही पूरी तरह से लॉक हो जाएगा, जिसे आपके अलावा कोई और ओपन नहीं कर सकेगा।
0 टिप्पणियाँ