Earthquake Alert: फोन में तुरंत करे ये सेटिंग, भूकंप आने से पहले मिलेगी चेतावनी

 

भूकंप आने से जान-माल का बड़ा नुकसान होता है. इसलिए गूगल भूकंप आने का अलर्ट भेजता है, ताकि लोग समय रहते सावधान हो जाएं. अगर आप भी चाहते हैं कि फोन में भूकंप का वार्निंग अलर्ट आ जाए तो फोन में बस ये सेटिंग करनी होगी.आज दिल्ली-एनसीआर में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. दिल्ली समेत ग़ाज़ियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद जैसे शहरों से लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग के बाहर आ गए. रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 रही. कैसा हो अगर भूकंप आने से पहले ही आपको इसके आने की चेतावनी मिल जाए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल एंड्रॉयड फोन पर भूकंप का अलर्ट भेजता है. हाल ही में अमेरिकी कंपनी ने भारत में अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम का ट्रायल भी किया है | 

गूगल का नया सिस्टम आने के बाद स्मार्टफोन पर भूकंप आने का अलर्ट मिल जाएगा. इससे आपको भूकंप से जान बचाने का मौका मिलता है, और आप जरूरी कदम उठा सकते हैं. फिलहाल, इंडिया में इस सिस्टम की टेस्टिंग चल रही है. अगर आप भी फोन में भूकंप के आने का अलर्ट चाहते हैं तो कुछ सेटिंग करनी होगी. इसके बाद आपके फोन में भी अर्थक्वेक की वार्निंग आ सकती है |

कैसे मिलता है अलर्ट?
एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट्स सिस्टम कई देशों में पहले से काम कर रहा है. इन देशों में भूकंप के झटके आने से पहले चेतावनी मिल जाती है. गूगल भारत में भी ये सिस्टम लाने के लिए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NSC) से बात कर रही है बहुत जल्द इंडिया में भी अलर्ट मिलना शुरू हो जाएंगे |

फोन पर ऐसे पाएं अलर्ट
गूगल का अलर्ट सिस्टम आपके फोन के सेंसर्स का इस्तेमाल करता है ये फोन के एक्सेलेरोमीटर का सीस्मोग्राफ की तरह इस्तेमाल करता है. इस तरह आपका फोन एक छोटा अर्थक्वेक डिटेक्टर बन जाता है |
फोन में गूगल का अर्थक्वेक अलर्ट पाने के लिए ये सेटिंग करें:-

  1. एंड्रॉयड स्मार्टफोन की Settings पर जाएं |
  2. Settings में Safety And Emergency आप्शन चुनें | 
  3. अब Emergency Location Service " On" करे | 
  4. अब Earthquake Alerts "On" करे |  
  5. इसके बाद आपके फोन में भी भूकंप का अलर्ट मिलना शुरू हो जाएगा.


इस बात का ध्यान रखें कि गूगल का अलर्ट सिस्टम अभी टेस्टिंग फेज में है 4.5 या इससे ज्यादा मैग्निट्यूड वाले भूकंप के झटकों के लिए ही गूगल अलर्ट भेजता है कुछ जगह ऐसी हैं जहां ये सिस्टम काम नहीं करता है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ